बैंगलोर: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को MUDA जमीन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. राज्यपाल के फैसले के बाद सियासी जंग छिड़ गई है. इस कदम पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला किया है. वहीं मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की चालों से डरने वाली नहीं है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राज्यपाल के कदम को महत्वहीन बताया और कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से संवैधानिक पदों का राजनीतिकरण हो रहा है. कर्नाटक सरकार ने कहा कि राज्यपाल के इस कदम को हाई कोर्ट में वे चुनौती देंगे।
राजभवन सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने शनिवार को MUDA जमीन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया पर केस चलाने की अनुमति दे दी है. वहीं सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि कानून के मुताबिक सबकुछ किया गया था.
दरअसल MUDA जमीन आवंटन मामले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मंजूरी देने के लिए एक कार्यकर्ता ने राज्यपाल से आग्रह किया था. वहीं राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दायर शिकायत के आधार पर केस चलाने की अनुमति दे दी है.
40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…