Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से बाहर निकलें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना के कारण हुए थे भर्ती

Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से बाहर निकलें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना के कारण हुए थे भर्ती

  मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से ठीक होने के बाद आज अस्पताल से बाहर आ गए हैं. राज्यपाल कोश्यारी को बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के बागी होने से […]

Advertisement
Maharashtra
  • June 26, 2022 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से ठीक होने के बाद आज अस्पताल से बाहर आ गए हैं. राज्यपाल कोश्यारी को बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के बागी होने से उद्धव सरकार पर संकट गहराया हुआ है. ऐसी स्थिति में राज्यपाल की अहम भूमिका होती है. जिस तरह से शिवसेना में दो फाड़ हुए हैं, उस वजह से राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. वहीं, यदि शिवसेना के बागी नेता बीजेपी के साथ सरकार बनाने का प्रयास करते है तो राज्यपाल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि सरकार बनाने या भंग करने का दावा राज्यपाल के पास पेश किया जाता है.

राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज

बता दें कि राज्य में हर दिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच पार्टियों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है. दरअसल, असम के गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज दोपहर 12 बजे एकनाथ शिंदे फिर से बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बागियों द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद देखतें है आगे किया करते है क्या वो सरकार बनाने के लिए बीजेपी के साथ मिलेंगे या कोई दूसरा कदम उठाएंगे।

कोरोना का महाराष्ट्र में हाल

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 1128 नए केस सामने आए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 4,205 नए मामले दर्ज किए गए थे. बता दें कि इस रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो इनकी संख्या 24,333 हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

 


Advertisement