सरकार का GDP, विकास और प्रदर्शन पर समान रूप से फोकस, बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2024-25 के लिए बजट पेश कर रही हैं. इस बीच उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार GDP- शासन, विकास और प्रदर्शन पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है।

2047 तक भारत को बनाएंगे विकसित

उन्होंने कहा कि सरकार का समावेशी विकास पर फोकस है और सभी श्रेणियों और जनता के लिए सभी का विकास की बात की गई है। 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनायेंगे।

और क्या बोलीं वित्त मंत्री?

वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में ही केंद्र सरकार के लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाली मोदी सरकार की परिकल्पना की बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे और भारतीय इकोनॉमी काफी तेज गति से आगे बढ़ी है।

Tags

'Breaking budget newsbreaking headlines budget newsBudget 2024Budget 2024 Expectations Live Updatesbudget 2024 indiaBudget 2024 india Newsbudget 2024 key projectionsBudget 2024 newsBudget NewsBudget news in hindiFinance Minister Nirmala Sitharamaninterim budgetInterim union budget 2024Latest budget news 2024Live Update Budget newsToday budget newsunion budgetआज का ताज़ा बजट ख़बरटुडे बजट ख़बर 2024बजट ख़बर 2024लेटेस्ट बजट न्यूज़
विज्ञापन