Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हज सब्सिडी खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले पर ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे, कहा- ओवैसी को बदहजमी ना हो जाए

हज सब्सिडी खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले पर ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे, कहा- ओवैसी को बदहजमी ना हो जाए

Haj Subsidy: केंद्र सरकार ने हज पर मक्का मदीना जाने वाले यात्रियों को सब्सिडी देना खत्म कर दिया है. ऐसे में इस फैसले के आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि केंद्र के इस फैसले से कहीं ओवैसी को बदहजमी न हो जाए.

Advertisement
हज सब्सिडी
  • January 16, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर साउदी अरब जाने वाले यात्रियों को सब्सिडी देना खत्म कर दिया है. इस फैसले के आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है  कि ‘कहीं सरकार के इस फैसले से एआईएमआईएम के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी को बदहजमी न हो जाए.’ बता दें कि इस एलान के साथ ही इस साल करीब 1.75 लाख मुस्लिम बिना सब्सिडी के ही हज यात्रा पर मक्का मदीना जाएंगे. बता दें कि नई हज नीति का मसौदा बनाने वाली समिति के प्रमुख अफजल अमानुल्ला ने इससे पहले सुझाव दिया था कि 45 साल से कम उम्र की महिलाओं को भी मेहरम के बिना हज पर जाने की इजाजत दी जाए. जिसके बाद सरकार ने इस साल इस सुझाव को भी ध्यान में रखते हुए 45 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को मेहरम के बिना हज पर जाने के लिए अनुमति दी थी.

सऊदी अरब में भारत के महावाणिज्य दूत रह चुके अमानुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, ‘अगर सरकार चाहे तो 45 वर्ष से कम उम्र की मुस्लिम महिलाओं को भी मेहरम के बिना हज पर जाने की इजाजत दे सकती है. अगर कोई भी बालिग लड़का हज पर जा सकता है तो फिर बालिग लड़की क्यों नहीं जा सकती? वैसे, इस बारे में कोई भी कदम सरकार को ही उठाना है.’  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरब की सरकार की ओर से पहले भी ‘मेहरम’ वाली महिलाओं को लेकर कोई रोक नहीं थी बल्कि यह शर्त तो भारत की तरफ से थी. बताते चलें कि मेहरम को लेकर ये विवाद तब उठा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 31 दिसंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ‘मेहरम’ की पाबंदी हटाने के फैसले की बात कही. गौरतलब है कि  इस साल  1320 महिलाओं ने मेहरम के बिना हज पर जाने के लिए आवेदन दिया है और भारतीय हज समिति ने आवेदन स्वीकार भी कर लिए हैं. इन आवेदनों में  लगभग 1100 महिलाएं केरल की हैं.

https://twitter.com/rahulm66/status/953211812878561280

 

पीएम मोदी 4 साल से कर रहे हैं एक ही काम, कांग्रेस की परियोजनाओं पर चिपका रहे अपना नाम: रणदीप सुरजेवाला

Tags

Advertisement