सरकार को सख़्त कदम उठाना चाहिए…परीक्षाओं में धांधली को लेकर iTV के सर्वे में लोग हुए आगबबूला

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश में कुल 60 हजार से अधिक पदों पर पुलिस भर्तियां होनी हैं, लेकिन इन भर्तियों के लिए लगभग 50 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. खास बात यह है कि इसमें लाखों की तादाद महिला अभ्‍यर्थियों की है. 50 लाख में तकरीबन पंद्रह लाख से अधिक महिला उम्‍मीदवारों ने यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है, हालांकि आज से यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू भी हो गई है, जो 31 अगस्‍त तक अलग अलग चरणों में होगी. यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा आज के अलावा 24, 25, 30, 31 अगस्‍त को होगी, वहीं जितनी बड़ी परीक्षा उतना ज्यादा धांधली का रिस्क भी. वहीं इसके लिए पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाले पूछे गए है.

Q. यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में क्या योगी मॉडल पास हो गया?

हाँ- 69.00%
नहीं- 26.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली रोकने में कौन से कदम मददगार रहे?

योगी की सख़्त चेतावनी- 31.00%
पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी- 17.00%
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी- 28.00%
ड्रोन कैमरे से निगरानी- 22.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. क्या उत्तर प्रदेश के पेपर लीक माफ़िया बुलडोज़र के ख़ौफ़ से दुबक गए हैं?

हाँ- 80.00%
नहीं- 17.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. उत्तर प्रदेश में किस पार्टी के शासन के दौरान पुलिस भर्ती में ज़्यादा धांधली हुई?

समाजवादी पार्टी- 33.00%
बीजेपी- 27.00%
दोनों शासन में धांधली- 34.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. परीक्षाओं में धांधली ख़त्म करने के लिए कौन से उपाय किए जाने चाहिए?

लोकल इंटेलिजेंस की मदद लें- 24.00%
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लें- 2.00%
साइबर सेल की मदद लें- 24.00%
इनमें से सभी- 46.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!

Tags

"UP Police Constable Exam 2024up police bhartiUP Police Bharti 2024up police constable bhartiup police me vacancyup police newsup police Vacancy
विज्ञापन