नई दिल्ली: अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए केंद्र सरकार तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को युवाओं को जरूरत है. युवा काफी उत्साही होता है, वे टेक-लवर होते हैं. हमने इसका बहुत ध्यान रखा है कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे. जरूरत पड़ने पर हम अग्निवीर योजना में बदलाव पर विचार करेंगे.
मालूम हो कि अग्निवीर योजना लागू होने के बाद ही विवादों में आ गई थी. विपक्ष ने इस योजना में 4 साल की सर्विस को युवाओं के साथ धोखा बताया है. वहीं, कांग्रेस लोकसभा चुनाव के अपने कैंपेन में अग्निवीर योजना को बड़ा मुद्दा बना रही है.
बता दें कि 14 जून 2022 को केंद्र सरकार ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निवीर योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में अपनी सेवा देनी होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अग्निवीर योजना से जुड़े युवाओं से बात की थी. इस दौरान सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा था कि जो सम्मान फौजी बनने पर पहले मिलता था, अब वो अग्निवीर बनने पर नहीं मिलता है.
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…