Advertisement

अग्निपथ योजना में बदलाव के लिए सरकार तैयार, रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- सेना को युवाओं की जरूरत

नई दिल्ली: अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए केंद्र सरकार तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को युवाओं को जरूरत है. युवा काफी उत्साही होता है, वे टेक-लवर होते हैं. हमने इसका […]

Advertisement
अग्निपथ योजना में बदलाव के लिए सरकार तैयार, रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- सेना को युवाओं की जरूरत
  • March 28, 2024 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए केंद्र सरकार तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को युवाओं को जरूरत है. युवा काफी उत्साही होता है, वे टेक-लवर होते हैं. हमने इसका बहुत ध्यान रखा है कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे. जरूरत पड़ने पर हम अग्निवीर योजना में बदलाव पर विचार करेंगे.

विपक्ष ने बताया युवाओं के साथ धोखा

मालूम हो कि अग्निवीर योजना लागू होने के बाद ही विवादों में आ गई थी. विपक्ष ने इस योजना में 4 साल की सर्विस को युवाओं के साथ धोखा बताया है. वहीं, कांग्रेस लोकसभा चुनाव के अपने कैंपेन में अग्निवीर योजना को बड़ा मुद्दा बना रही है.

2022 में लागू हुई थी अग्निवीर योजना

बता दें कि 14 जून 2022 को केंद्र सरकार ने थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निवीर योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में अपनी सेवा देनी होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अग्निवीर योजना से जुड़े युवाओं से बात की थी. इस दौरान सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा था कि जो सम्मान फौजी बनने पर पहले मिलता था, अब वो अग्निवीर बनने पर नहीं मिलता है.

Advertisement