मणिपुर चर्चा से भाग रही है सरकार- टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की हिंसा को लेकर सड़क से लेकर संसद तक घमासान मचा हुआ है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि सरकार संसद में मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाह रही है. वहीं सत्तादल एनडीए भी विपक्ष पर यही आरोप लगा रही है कि विपक्षी पार्टियों के नेता […]

Advertisement
मणिपुर चर्चा से भाग रही है सरकार- टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा

SAURABH CHATURVEDI

  • July 25, 2023 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की हिंसा को लेकर सड़क से लेकर संसद तक घमासान मचा हुआ है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि सरकार संसद में मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाह रही है. वहीं सत्तादल एनडीए भी विपक्ष पर यही आरोप लगा रही है कि विपक्षी पार्टियों के नेता यह नहीं चाह रहे हैं कि मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में चर्चा हो.

मणिपुर के लिए बोलने पर संसद से बाहर किया जा रहा

संसद में मणिपुर पर चर्चा को लेकर आसनसोल सीट से टीएमसी सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी बात कही है. सिन्हा ने कहा है कि, ‘ चर्चा से विपक्ष नहीं भाग रहा है, बल्कि विपक्ष चाह रहा है कि नियमानुसार चर्चा होनी चाहिए. हमने (विपक्ष) 276 का नोटिस दिया है, इस नोटिस के तहत पूरे दिन जनता के सामने चर्चा हो सकती है. लेकिन सरकार ऐसी चर्चा से भागकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे की चर्चा करना चाह रही है. जो भी लोग मणिपुर के लिए बोल रहे हैं, उनको संसद से बाहर किया जा रहा है. ‘

हंगामे की भेंट चढ़ रही संसद की कार्यवाही

20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है जो 11 अगस्त तक चलेगा. मणिपुर के मुद्दे ने संसद की कार्यवाही में अड़ंगा लगा दिया है. जहां पिछले चार दिनों से संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है. पिछले कई सत्रों से संसद के कामकाज पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

11 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

बता दें कि 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरु हुआ है. ये सत्र 11 अगस्त तक चलने वाला है. लेकिन मणिपुर हिंसा को लेकर संसद की दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है. आज राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था. वहीं लोकसभा को शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement