सरकार ला रही है नई योजना! हर महीने युवाओं को मिलेंगे 5,000 रुपए, जानें कैसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए एक नई इंटर्नशिप योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें हर महीने 5,000 रुपए की मदद दी जाएगी। इस योजना में 500 रुपए कंपनियों के CSR फंड से और 4,500 रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। बजट 2024 में इस स्कीम का ऐलान हुआ था और अब इसे लागू करने की तैयारी तेजी से हो रही है।

योजना की मुख्य बातें

हर महीने 5,000 रुपए युवाओं को मिलेंगे।

गाइडलाइंस जल्द ही केंद्र सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) जारी करेगा।

योजना के लिए खास ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया जाएगा।

किन युवाओं को मिलेगा फायदा?

1. उम्र: 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

2. वार्षिक आय: परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

3. योग्यता: जो युवा फॉर्मल डिग्री कोर्स या नौकरी कर रहे हैं, वे इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते। लेकिन जो छात्र ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग कर रहे हैं, वे इसका लाभ उठा सकते हैं।

एक बार में मिलेगा 6,000 रुपए का भुगतान

यह योजना युवाओं को कॉरपोरेट सेक्टर में स्किल डेवलपमेंट के जरिए नौकरी पाने में मदद करेगी। कई बड़ी कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है और वे युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, हर इंटर्न को 6,000 रुपए का एक बार का अतिरिक्त भुगतान भी मिलेगा। हालांकि, ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने का खर्च युवाओं को खुद उठाना होगा, जिसे सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से पूरा किया जा सकता है।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य मकसद युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देना और कंपनियों को योग्य कर्मचारी उपलब्ध कराना है।

 

ये भी पढ़े: PM किसान योजना: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे, फटाफट ऐसे चेक करें अपना नाम

ये भी पढ़े: शादी के सीजन में नए नोटों की बढ़ी डिमांड, ऐसे आसानी से बुक करें 10, 20, 50 रुपये की गड्डी

Tags

Budget 2024central governmentgovernment schemeshindi newsinkhabarInternship SchemeNew Govt SchemeNew Internship SchemePM Internship Scheme
विज्ञापन