नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट पर ग़ैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पांच साल का बैन लगा दिया गयै। गृह मंत्रालय ने एक आदेश में अलगाववादी विचारधारा के संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जेकेएनएफ़ को तत्काल प्रभाव से “ग़ैरकानूनी असोसिएशन” घोषित किया। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने इस फ़ैसले को लेकर एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट को ग़ैरक़ानूनी एसोसिएशन घोषित किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर आगे लिखा कि पाया गया कि संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने तथा आतंकवाद का समर्थन करने, देश की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देने की गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी ताक़तों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में ये भी कहा गया है कि जेकेएनएफ़ के सदस्य आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन कर रहे थे और कश्मीर के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के लिए लोगों को जुटाने तथा सुरक्षा बलों पर पथराव समेत गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल थे।
यह भी पढ़ें-
Weather Update: आज दिल्ली-NCR में फिर मूड बदलेगा मौसम, बारिश को लेकर IMD का अपडेट