नई दिल्ली. भारत सरकार ने एकबार फिर चीन पर फिर शिकंजा कशा है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले कुल 54 ऐप्स को बैन किया है. Ministry of Electronics and Information Technology ने इस बात की जानकारी साझा की. साल 2022 में यह पहली बार है जब भारत सरकार ने एकसाथ […]
नई दिल्ली. भारत सरकार ने एकबार फिर चीन पर फिर शिकंजा कशा है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले कुल 54 ऐप्स को बैन किया है. Ministry of Electronics and Information Technology ने इस बात की जानकारी साझा की. साल 2022 में यह पहली बार है जब भारत सरकार ने एकसाथ कुल 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है. इससे पहले 2020 से अब तक सरकार 270 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर चुकी है. ख़बरों के मुताबिक सरकार ने उन ऐप्स को बैन किया है जो पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन है. इसका मतलब यह है कि चीन ने इन ऐप्स के नाम को बदलकर भारत में दोबारा लांच किया था.
बैन किए गए ऐप्स में से ज़्यादातर वे ऐप्स है जो बिना यूजर की परमसीशन के सीधा उसका डेटा चीन भेज रहे थे. बता दें प्रतिबंदित ऍप्स को Google Play Store और App Store से हटा दिया गया हैं.