गोरखपुर मंदिर हमला: इंस्पेक्टर पर आरोपी मुर्तजा ने किया हमला, लगेगा यूएपीए

गोरखपुर मंदिर हमला: लखनऊ।  गोरखपुर मंदिर में हमला मामले में लगातार बड़ी चीजें निकलकर सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपी के संबंध रखने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि पूछताछ से परेशान होकर आरोपी मुर्तजा ने डॉक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है। इलाज […]

Advertisement
गोरखपुर मंदिर हमला: इंस्पेक्टर पर आरोपी मुर्तजा ने किया हमला, लगेगा यूएपीए

Vaibhav Mishra

  • April 15, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गोरखपुर मंदिर हमला:

लखनऊ।  गोरखपुर मंदिर में हमला मामले में लगातार बड़ी चीजें निकलकर सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपी के संबंध रखने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि पूछताछ से परेशान होकर आरोपी मुर्तजा ने डॉक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है।

इलाज करने वाले डॉक्टर और पुलिसकर्मी पर किया हमला

खबरों की माने तो आरोपी अब्बास मुर्तजा ने लगातार हो रही पूछताछ से परेशान होकर इलाज करने वाले डॉक्टर और पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूछताछ को दौरान मुर्तजा ने एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के चेहरे पर अपना नाखुन मार दिया और एक अन्य पुलिसकर्मी को प्लास्टर लगे हाथ से कोहनी मार दी. इसके साथ ही उसने इलाज करने वाले डॉक्टर से भी बदतमीजी की है।

यूएपीए लगाने की तैयारी

बता दे कि आरोपी अब्बास मुर्तजा के ऊपर यूएपीए लगाने की तैयारी हो चुकी है. यूएपीए लगने के बाद इस केस की जांच एनआईए के पास चली जाएगी. गौरतलब है कि यूएपीए के तहत पुलिस आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने या इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर केस दर्ज करती है. केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच एनआईए के पास चली जाती है।

विदेशी आकाओं के इशारे पर किया हमला

एटीएस से पूछताछ में मुर्तजा ने कई बड़े खुलासे किए. उसने बताया कि विदेश बैठे आकाओं के इशारे पर ही उसने गोरखनाथ मंदिर में हमला किया था. आरोपी मुर्तजा ने ये भी स्वीकार किया कि उसने हमले से पहले अपने फोन और लैपटॉप से कई महत्वपूर्ण जानकारी को डिलीट कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement