लखनऊ: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जवानो पर हुए हमले मामले में आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान कई ऐसी बाते बताई है जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे है. पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला हनी ट्रैपिंग के साथ शुरू हुआ था. आरोपी मुर्तजा को ISIS से एक मेल आया था, […]
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जवानो पर हुए हमले मामले में आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान कई ऐसी बाते बताई है जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे है. पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला हनी ट्रैपिंग के साथ शुरू हुआ था. आरोपी मुर्तजा को ISIS से एक मेल आया था, जो किसी लड़की ने भेजा था। साथ ही मुर्तजा ने पुलिस को बताया कि मेल में उसे लड़की ने एक फोटो भेजी थी और मिलने की बात कही थी। जानकारी के मुताबिक मुर्तजा ने लड़की को 40000 रूपये भी भेजे थे और तब से ही वह ISIS के साथ जुड़ गया था और अलग-अलग लोगों से मिलने लगा
मुतर्जा ने पुलिस को बताया कि उसने तीन बार लड़की के बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये थे. लगातार यूपी एटीएस मुर्तजा से पूछताछ कर रही है. खबर है कि यूपी एटीएस ने मुतर्जा के पिता को भी तलब किया है और उनसे भी अब पूछताछ की जाएगी।
बीते दिन गुरुवार को जाँच एजेंसियों ने दावा किया कि अहमद मुर्तजा ने इस बात को कबूला है कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, CAA-NRC भी गलत है, बस इसी गुस्से में उसने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आरोपी से लगातार कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान बताया कि, ‘टैंपो पर चढ़े,… हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे कुछ फिर चले जायेंगे यें , काम तमाम हो जायेगा मेरा.’ एजेंसियों ने ये भी दावा किया कि उसने यह भी कहा कि वो CAA-NRC से परेशान था. उसने बताया कि उसके दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे.’ कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा, सरकार सभी के साथ गलत कर रही है.