Uttarpradesh: महराजगंज में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 को लगी गोली

Uttarpradesh News  उत्तरप्रदेश, Uttarpradesh News  उत्तरप्रदेश के महराजगंज की पनियरा पुलिस ने कैश वैन लूट के प्रयास में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश दीपक पांडेय को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोमवार को कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. […]

Advertisement
Uttarpradesh: महराजगंज में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 को लगी गोली

Girish Chandra

  • March 31, 2022 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttarpradesh News 

उत्तरप्रदेश, Uttarpradesh News  उत्तरप्रदेश के महराजगंज की पनियरा पुलिस ने कैश वैन लूट के प्रयास में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश दीपक पांडेय को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोमवार को कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध असलहा और एक बाइक बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी देश छोड़कर नेपाल भागने की फ़िराक में था लेकिन पुलिस ने भौराबारी पुल के पास मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर एक गोली भी लगी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को देवरिया के बरहज में दिनदहाड़े बरहज गली में रुपयों से भरा बैग लूटने के प्रयास में HDFC बैंक के कैश वैन कस्टोडियन प्रभुनाथ पांडेय को गोली मार दी गई थी। इस लूट की घटना में पनियरा थाना क्षेत्र के औराहिया का दीपक पांडेय भी शामिल था। आरोपी देश छोड़कर नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतकर्ता की वजह से पनियरा थानेदार रामाज्ञा सिंह की टीम ने परतावल-कैंपियरगंज मार्ग पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान आरोपी बाइक से आया और पुलिस को देख भागने लगा. तभी पुलिस की एक टीम ने उसे घेर लिया और आपसी मुठभेड़ में उसे एक गोली लग गई. हालांकि पुलिस ने पहले उसे रुकने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं रुका जिसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें आरोपित के दाएं पैर पर गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स

Advertisement