Advertisement

गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा के खिलाफ ATS की जांच शुरू, सामने आई ये बातें

गोरखनाथ मंदिर हमला गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर आतंकी कनेक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता यानि एटीएस ने अपनी कड़ी जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में यूपी एटीएस को हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ और छानबीन करने के बाद उसके लैपटॉप से जो […]

Advertisement
गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा के खिलाफ ATS की जांच शुरू, सामने आई ये बातें
  • April 5, 2022 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गोरखनाथ मंदिर हमला

गोरखपुर, गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर आतंकी कनेक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता यानि एटीएस ने अपनी कड़ी जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में यूपी एटीएस को हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ और छानबीन करने के बाद उसके लैपटॉप से जो सुराग हाथ लगे हैं, उनसे साफ होता है कि हमलावर बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ गोरखनाथ मंदिर की ओर आतंक की राह पर चल पड़ा था.

मुर्तजा ने लगाए थे अल्लाह हू अकबर के नारे

रविवार यानी 3 अप्रैल की शाम गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमले करने बाद आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए थे. अब्बासी से एटीएस और एसटीएफ की टीमें लगातार पूछताछ भी कर रही है, शुरुआती पूछताछ में साफ हो गया ]कि मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाला अब्बासी जिहादी मानसिकता वाला है. कहा जा रहा है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है तो वहीं, उसके लैपटॉप को खंगालने के बाद पर जांच एजेंसियों को पता चला है कि वह बीते डेढ़ साल से जाकिर नाईक की वीडियोज़ देख रहा था.

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं

आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला करने वाले आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. डिग्री हासिल करने के बाद उसने दो बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की. 2015 में इंजीनियरिंग पास करने के बाद सबसे पहले उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम किया और फिर उसने एस्सार पेट्रोकेमिकल्स में काम किया. घर वालों का कहना है कि 2017 से ही उसकी मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है.

12th Match SRH Score After Power Play: पावर प्ले में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर बनाए 40 रन

अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कई डॉक्टरों से इलाज भी करवाया है. खबरें हैं कि अहमद ने बीते कुछ सालों से दोस्तों से मिलना जुलना भी बहुत कम कर लिया था. अहमद काफी अच्छे खानदान से तालुकात रखता है. अहमद अब्बासी के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं, वहीं, मुर्तुजा अब्बासी के चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर हैं.

आरोपी मुर्तजा अब्बासी की एक बार शादी बातचीत के दौरान टूट चुकी है, बाद में दूसरी लड़की से शादी हुई लेकिन वो लड़की भी मुर्तजा अब्बासी को छोड़कर चली गई. आरोपी मुर्तजा अब्बासी की मानसिक बीमारी का अहमदाबाद समेत कई शहरों में इलाज भी हो चुका है.

 

Advertisement