Gopal Bhargava Corona positive: शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सीएम शिवराज समेत अब तक 6 मंत्री संक्रमित

Gopal Bhargava Corona positive: गोपाल भार्गव ने बताया कि उन्होंने अपना, अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया जिसमें उनकी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई. गोपाल भार्गव ने कहा है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से जनसेवा के काम में जुट जाएंगे. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के अबतक 6 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

Advertisement
Gopal Bhargava Corona positive: शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सीएम शिवराज समेत अब तक 6 मंत्री संक्रमित

Aanchal Pandey

  • August 21, 2020 11:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पहले शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजीटिव हुए और अब खबर है कि शिवराज सरकार के मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि उनकी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गोपाल भार्गव ने उनके संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने और होम क्वारनटीन होने की सलाह भी दी है.

गोपाल भार्गव ने बताया कि उन्होंने अपना, अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया जिसमें उनकी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई. गोपाल भार्गव ने कहा है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से जनसेवा के काम में जुट जाएंगे. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के अबतक 6 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) और अब गोपाल भार्गव (पीडब्ल्यूडी मंत्री) शामिल हैं. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 50,640 हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1185 हो गयी है. अब तक राज्य में 38,527 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश में एक्टिव कोरोना केसे की संख्या 10,928 है.

Elections in Corona Era: कोरोना काल में बदले चुनाव के नए नियम, जानिए कैसे होगा मतदान, किसे मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा

Lalu Prasad Yadav security Corona Positive: लालू यादव की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना संक्रमित, रिम्स डायरेक्टर बंगले पर थे तैनात

https://www.youtube.com/watch?v=kMifOy_kTuM

Tags

Advertisement