Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आपकी दिनभर की हर गतिविधि को जानता है गूगल, इस लिंक से करें चेक

आपकी दिनभर की हर गतिविधि को जानता है गूगल, इस लिंक से करें चेक

इन दिनों फेसबुक द्वारा आपका डेटा लीक होने की खबरें आ रही हैं लेकिन जान लीजिए कि सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि गूगल के पास भी आपकी हर खबर रहती है कि आप दिनभर क्या करते हैं.

Advertisement
  • March 28, 2018 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में खबर आई थी कि फेसबुक अपने यूजर्स का डेटा लीक कर रहा है और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है. इस मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ और बहस भी छिड़ी जिसके बाद से इंटरनेट यूजर्स घबराकर सतर्क हो गए. जान लीजिए कि आप फेसबुक से भले बच लें लेकिन गूगल आपके बारे में जितना जानता है उतना आप सोच भी नहीं सकते. गूगल आपसे जुड़े मैप्स, कांटैक्ट्स, फोटो, जीमेल, यूट्यूब और अन्य जानकारियां भी जानता है. ऐसे में परेशान होने की जगह आप ये सभी जानकारियां और डेटा कुछ स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

गूगल मैप्स के जरिए आप अपनी दिनभर की गतिविधियां देख सकते हैं. इसकी टाइनलाइन पर आपको साफ दिखाई पड़ेगा की आप किस दिन किस-किस जगह पर गए थे. इसके जरिए आप ट्रेवल रूट, महीने या साल के बारे में पता लगा सकते हैं. मैप्स ये जुड़ा ये रिकार्ड गूगल में साल 2009 में शुरु हुआ था.

आपसे जुड़े गूगल की जानकारियों को चेक करने के लिए आप Google my activity लिंक पर जा सकते हैं. गूगल क्रोम ब्राउजर पर आपकी सभी एक्टिविटीज के बारे में एक डीटेल हिस्ट्री पेज है. इस लिंक पर जाकर आप उन सभी साइट्स को देख सकते हैं जिन्हें भी आपने खोला है. यूं तो ये चीजें सिर्फ आप ही देख सकते हैं लेकिन खतरनाक यह है कि आपके क्रोम से हिस्ट्री डिलीट किए जाने के बाद भी आपकी एक्टीविटीज दिखाई पड़ती हैं. जान लीजिए कि जब आप इंटरनेट पर खरीदने के लिए कोई उत्पाद सर्च करते हैं तो आपको आगे भी उससे जुड़े विज्ञापन ही दिखाए जाते हैं और ये सब इसलिए होता है क्योंकि आपकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

डाटा लीक विवाद के बाद फेसबुक ने प्राइवेसी सेटिंग में किए बड़े बदलाव

कैम्ब्रिज एनालिटिका: फेसबुक को बड़ा झटका, स्पेसएक्स, टेस्ला के बाद प्लेबॉय ने भी डिलीट किया अकाउंट

Tags

Advertisement