Google ने Android 15 के लिए डेवलपर प्रीव्यू किया लॉन्च, जानें इसके बारे में

नई दिल्ली : Google ने आखिरकार Android 15 के लिए डेवलपर पूर्वावलोकन जारी कर दिया है, और Android 15 की रिलीज के बारे में पहले ही खबर आ चुकी है. बता दें कि Google ने घोषणा की है कि Android 15 उपयोगकर्ताओं के फोन को पहले से अधिक सुरक्षित और निजी बना देगा. इसके साथ […]

Advertisement
Google ने Android 15 के लिए डेवलपर प्रीव्यू किया लॉन्च, जानें इसके बारे में

Shiwani Mishra

  • February 19, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : Google ने आखिरकार Android 15 के लिए डेवलपर पूर्वावलोकन जारी कर दिया है, और Android 15 की रिलीज के बारे में पहले ही खबर आ चुकी है. बता दें कि Google ने घोषणा की है कि Android 15 उपयोगकर्ताओं के फोन को पहले से अधिक सुरक्षित और निजी बना देगा. इसके साथ ही फ्लैगशिप में उन्नत कैमरा फीचर, एक मजबूत जीपीयू, बेहतर डिस्प्ले अनुभव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए भी काफी समर्थन करता है. दरअसल अंतिम अपडेट इस साल के अंत में जारी होने की पूरी उम्मीद है.

Android 15 के लिए डेवलपर प्रीव्यू किया लॉन्च

Google का नया तोहफा! आया Android 15 का डेवलपर प्रीव्यू वर्जन, जानिए क्या  खास है इसमें

डेवलपर प्रीव्यू

Google ने अपने एक ब्लॉग में घोषणा की है कि Android 15 डेवलपर्स प्रीव्यू का पहला वर्जन जारी किया जा रहा है, और इससे यूजर्स को एक नया इंटरफेस मिलेगा, साथ ही एंड्रॉइड 15 में कैमरा प्रीव्यू अधिक ब्राइटनेस के साथ दिखेगा, और इस सुविधा का उपयोग वर्चुअल MIDI 2.0 वाले किसी भी स्मार्टफोन पर भी किया जा सकता है. दरअसल Privacy Sandbox Google के नए प्राइवेसी सिस्टम Android 15 के साथ उपलब्ध होगा, और इसके साथ ही हेल्थ कनेक्ट ऐप एंड्रॉइड 15 द्वारा भी समर्थित है, जो फिटनेस, पोषण आदि का समर्थन करता है.

जानें इसके बारे में

बता दें कि Android 15 के साथ आए नए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (APIs) का भी काफी सपोर्ट किया गया है जो कि फाइल शेयरिंग के दौरान यूजर्स के फोन की सिक्योरिटी मैलवेयर से करेगा, और इस वर्जन के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की बजाय एक एप और विंडो को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा.

Technology: भारतीय शोधकर्ताओं ने खोजी बहुआयामी बैटरी बनाने की नई विधि, कार्बन नैनोट्यूब का होगा इस्तेमाल

Advertisement