Google फॉर इंडिया 2023: गूगल पे पर मिलेगा मिनटों में 15 हजार तक का लोन

नई दिल्ली: गूगल ने गुरुवार को भारत में हुए अपने एनुअल इवेंट “गूगल फॉर इंडिया 2023” में कई बड़ी घोषणाएं की है, जिसमें सबसे बड़ी घोषणा ये है की अब आप आसान किश्तों में गूगल पे से 15 हजार रुपयों तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की शुरूआती किश्त मात्र 111 रुपये प्रतिमाह […]

Advertisement
Google फॉर इंडिया 2023: गूगल पे पर मिलेगा मिनटों में 15 हजार तक का लोन

Sachin Kumar

  • October 19, 2023 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: गूगल ने गुरुवार को भारत में हुए अपने एनुअल इवेंट “गूगल फॉर इंडिया 2023” में कई बड़ी घोषणाएं की है, जिसमें सबसे बड़ी घोषणा ये है की अब आप आसान किश्तों में गूगल पे से 15 हजार रुपयों तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की शुरूआती किश्त मात्र 111 रुपये प्रतिमाह रखी गयी है। गूगल की इन घोषणाओं में पिक्सेल फोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग भी शामिल है।

गूगल इंडिया ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में कारोबारियों के साथ के उनके अनुभव ने उन्हें ये सिखाया है की इन व्यापारियों को अक्सर छोटे लोन्स और आसान रीपेमेंट ऑप्शंस की जरूरत होती है। इसलिए टेक्नोलॉजी कंपनी इन सैशे लोन को लॉन्च कर रही है। इसके तहत कंपनी 15 हजार रुपये तक का लोन देगी, जिसे महज 111 रुपये की मासिक किश्तों पर चुकाया जा सकेगा।

मध्यम वर्ग पर क्या असर होगा इसका?

गूगल के इस कदम से मिडिल क्लास के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा हो जाएगी। अक्सर इस श्रेणी के लोग ज्यादा किश्तों के डर से बैंक से लोन लेने से कतराते हैं। कई बार इसके चक्कर में वे फर्जी लोन देने वले ऍप्स के झांसे में भी आ जाते हैं और अपने पैसे डूबा देते हैं। गूगल पे की सिक्योर्ड लोन स्कीम से मध्यम वर्ग की ये समस्या दूर हो जाएगी।

Advertisement