नई दिल्ली. Google Doodle Lachhu Maharaj 74th Birthday: बनारस घराने के मशहूर तबला वादक लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ लच्छू महाराज को गूगल ने डूडल बनाकर याद किया है. गूगल ने लच्छू महाराज के 74वें बर्थडे पर उन्हें याद किया है. लच्छू महाराज ने बनारस घराने में बहुत कम उम्र में ही तबला, बांसुरी बजाना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें तबला वादन के लिए ही जाना जाता है. लच्छू महाराज अपने मस्तमौला खांटी बनारसी अंदाज के लिए जाने जाते थे. वे सिर्फ अपना मन होने पर ही तबला बजाते थे.
कहा जाता है कि लच्छू महाराज ने कभी किसी की मांग पर तबला नहीं बजाया. लेकिन जब बजाते थे तो सबको झूमने पर मजबूर कर देते थे. उन्होंने देश दुनिया के बड़े आयोजनों में दबला वादन किया और लोगों को अपना फैन बना लिया. लच्छू महाराज जब आठ साल के थे तो वे मुंबई में तबला वादन कर रहे थे. वहां मौजूद अहमद जान थिरकवा ने कहा था कि काश लच्छू मेरा बेटा होता. अहमद जान अपने जमाने के मशहूर तबला वादक थे. लेकिन लच्छू महाराज की प्रतिभा को देखकर प्रभावित हुए बगैर नहीं रह पाए थे.
लच्छू महाराज का जन्म 16 अक्टूबर 1944 को हुआ था. 28 जुलाई 2016 को बनारस में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें पद्मश्री के लिए नामित किया गया था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया. लच्छू महाराज का कहना था कि कलाकार को अवॉर्ड की जरूरत नहीं होती. उनको तबला वादन से मिलने वाली दर्शकों की शाबाशी ही सबसे बड़ा अवॉर्ड है. दर्शकों के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं.
लाखों लोगों की आंखों में रोशनी लाने वाले डॉ गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को गूगल ने डूडल बनाकर याद किया
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…