Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Google Doodle Meena Kumari: हिंदी फिल्मों की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की 85वीं जयंती पर गूगल का श्रद्धांजलि डूडल

Google Doodle Meena Kumari: हिंदी फिल्मों की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की 85वीं जयंती पर गूगल का श्रद्धांजलि डूडल

Google Doodle Meena Kumari: 60-70 दशक की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी को उनके 85वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बना याद किया है. एक के बढ़कर एक हिंदी फिल्में देने वाली मीना कुमारी को हिंदी फिल्मों की महिला गुरु दत्त माना गया था. फिल्मों में उनके अभिनय को देख उनका नाम ट्रेजेडी क्वीन नाम पड़ा जो उनकी असल जिंदगी से भी मेल खाता था.

Advertisement
google doodle meena kumari
  • August 1, 2018 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की 85वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बना उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 60-70 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानों था लेकिन फिल्मों में पहचान उन्हें मीना कुमारी और ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मिली.

जिस तरह दिवगंत श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की लेडी अमिताभ बच्चन से फेमस थी, उसी तरह मीना कुमरी को भी हिंदी फिल्मों की महिला गुरु दत्त कहा जाता था. 1 अगस्त 1932 को जन्मी मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्में दी जिनकी आज भी टीवी पर ब्लैक एंड वाइट फिल्में आज भी पसंद की जाती है. अपने बेहतरीन अभिनय से मीना कुमारी ने सबकी आंखों में आंसू ले आती थी.

मीना कुमारी ने एक ही भूल, पाकीजा, गोमती के किनारे, परिणीता, फूल और पत्थर और साहिब बीवी और गुलाम जैसी बेहतरीन फिल्में दी. फिल्मों ;ंमें मीना कुमारी को अक्सर बेबस, और संजीदा किरदारों में ही देखा गया जिस वजह से उन्हें ट्रेजेडी क्वीन का नाम दिया गया. उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म दुनिया से कम नहीं थी.

साल 1962 में आई उनकी फिल्म ‘साहिब बीवी और गुलाम’ में निभाए ‘छोटी बहू’ के किरदार की ही तरह मीना कुमारी ने असल जिंदगी में भी काफी ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया. शादीशुदा जिंदगी में तनाव और अपने पिता से आपसी मतभेदों के कारण वो और शराब पीने लगीं और उनकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा और 31 मार्च 1972 को लीवर सिरोसिस के कारण मीना कुमारी ने फिल्मी और असल जिंदगी को अलविदा कह दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=dUcPmrcDu-4

https://www.youtube.com/watch?v=3jtQ3a53tGc

Tags

Advertisement