Inkhabar logo
Google News
मध्य प्रदेश में पटरी से उतरी मालगाड़ी, मरम्मत का काम जारी

मध्य प्रदेश में पटरी से उतरी मालगाड़ी, मरम्मत का काम जारी

भोपाल: राजधानी भोपाल से इटारसी की तरफ जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे आज यानी 16 सितंबर को बेपटरी हो गए. यह घटना मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. गनीमत रही कि इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई. वहीं रेलवे ने इसको लेकर अलर्ट कर दिया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर घटना हुई और इस मामले में रेलवे टीम पहुंच गए है.

मरम्मत का काम जारी

वहीं रेलवे टीम ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है और इस घटना की पुष्टि भोपाल मंडल के रेलवे पीआरओ नवल अग्रवाल ने की है. उन्होंने कहा कि मरम्मत के काम में रेलवे टीम पूर्ण रूप से जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक एक लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. वहीं मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर रखने के लिए काम जारी है.

इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि मरम्मत के बाद जल्द यातायात शुरू कर दिया जाएगा. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. वहीं रेलवे की टीम मरम्मत के काम में जुट गई है. इस घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं आई है. जांच के बाद खुलासा हो पाएगा कि मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

bhopalgoods train derailedIndian RailwaysMP NewsMP Train AccidentTrain AccidentTrain Accident in MP
विज्ञापन