भोपाल: राजधानी भोपाल से इटारसी की तरफ जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे आज यानी 16 सितंबर को बेपटरी हो गए. यह घटना मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. गनीमत रही कि इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई. वहीं रेलवे ने इसको लेकर अलर्ट कर दिया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर घटना हुई और इस मामले में रेलवे टीम पहुंच गए है.
वहीं रेलवे टीम ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है और इस घटना की पुष्टि भोपाल मंडल के रेलवे पीआरओ नवल अग्रवाल ने की है. उन्होंने कहा कि मरम्मत के काम में रेलवे टीम पूर्ण रूप से जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक एक लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. वहीं मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर रखने के लिए काम जारी है.
इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि मरम्मत के बाद जल्द यातायात शुरू कर दिया जाएगा. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. वहीं रेलवे की टीम मरम्मत के काम में जुट गई है. इस घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं आई है. जांच के बाद खुलासा हो पाएगा कि मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…