नई दिल्ली।भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर की जा रही टिकट बुकिंग की सीमा को दोगुना कर दिया है। अगर आप आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करते हैं। ऐसे में अब आप एक महीने में पहले के मुकाबले दोगुना टिकट बुक करा सकेंगे. इससे पहले एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से सिर्फ 6 टिकट ही बुक किए जा सकते थे। और अब यह सीमा बढ़ाकर 12 कर दी गई है। यानी अब आप एक महीने के अंदर अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से कुल 12 टिकट बुक कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो नियमित रूप से रेलवे से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी है। आइए इस कड़ी में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
पहले सिर्फ एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से सिर्फ 6 टिकट बुक किए जा सकते थे। वहीं, टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाने के लिए व्यक्ति को आईआरसीटीसी यूजर आईडी को अपने आधार से लिंक करना होगा। आधार लिंक होने के बाद वह एक महीने के भीतर 12 टिकट बुक कर सकता है।
वहीं भारतीय रेलवे के इस फैसले के बाद एक व्यक्ति एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकता है। जबकि जिन लोगों का आईआरसीटीसी खाता आधार कार्ड से लिंक है। वे अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकेंगे।
इससे पहले आईआरसीटीसी की कम टिकट बुकिंग की वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जो अपने काम के सिलसिले में अक्सर यात्रा करते थे। वहीं टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ने से उन्हें काफी फायदा होगा। टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाने के भारतीय रेलवे के इस फैसले से कई यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…