Advertisement

खुशखबरी: IRCTC ऐप से अब एक महीने में 24 टिकट कर सकेंगे बुक

नई दिल्ली।भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर की जा रही टिकट बुकिंग की सीमा को दोगुना कर दिया है। अगर आप आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करते हैं। ऐसे में अब आप एक महीने में पहले के मुकाबले दोगुना टिकट बुक करा सकेंगे. इससे पहले एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से […]

Advertisement
खुशखबरी: IRCTC ऐप से अब एक महीने में 24 टिकट कर सकेंगे बुक
  • June 6, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर की जा रही टिकट बुकिंग की सीमा को दोगुना कर दिया है। अगर आप आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करते हैं। ऐसे में अब आप एक महीने में पहले के मुकाबले दोगुना टिकट बुक करा सकेंगे. इससे पहले एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से सिर्फ 6 टिकट ही बुक किए जा सकते थे। और अब यह सीमा बढ़ाकर 12 कर दी गई है। यानी अब आप एक महीने के अंदर अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से कुल 12 टिकट बुक कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो नियमित रूप से रेलवे से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी है। आइए इस कड़ी में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

ये यूजर्स 12 टिकट तक रहेंगे सीमित

पहले सिर्फ एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से सिर्फ 6 टिकट बुक किए जा सकते थे। वहीं, टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाने के लिए व्यक्ति को आईआरसीटीसी यूजर आईडी को अपने आधार से लिंक करना होगा। आधार लिंक होने के बाद वह एक महीने के भीतर 12 टिकट बुक कर सकता है।

24 टिकट ये यूजर्स कर सकेंगे बुक

वहीं भारतीय रेलवे के इस फैसले के बाद एक व्यक्ति एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकता है। जबकि जिन लोगों का आईआरसीटीसी खाता आधार कार्ड से लिंक है। वे अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकेंगे।

इससे पहले आईआरसीटीसी की कम टिकट बुकिंग की वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जो अपने काम के सिलसिले में अक्सर यात्रा करते थे। वहीं टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ने से उन्हें काफी फायदा होगा। टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाने के भारतीय रेलवे के इस फैसले से कई यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं.

अपने आईआरसीटीसी खाते को आधार से कैसे लिंक करें –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करके साइन इन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको My Account के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद लिंक योर आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी बॉक्स में डालनी होगी।
  • डिटेल भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • कुछ देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे ध्यान से डालें और वेरीफाई करें।
  • इस प्रक्रिया को करने के कुछ समय बाद आपका KYC पूरा हो जाएगा।
  • केवाईसी से आप आसानी से एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement