Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bhawan-Bhairon Passenger Ropeway: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोप वे की शुरुआत, मात्र तीन मिनट में तय होगा तीन घंटे का सफर

Bhawan-Bhairon Passenger Ropeway: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोप वे की शुरुआत, मात्र तीन मिनट में तय होगा तीन घंटे का सफर

Bhawan-Bhairon Passenger Ropeway: वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. वैष्णो देवी मंदिर के भवन से भैरो बाबा मंदिर तक जाने के लिए रोपवे की सुविधा अब शुरू हो गई है. इस सुविधा से शुरू होने से तीन घंटे की दूरी मात्र तीन मिनट में पूरी की जा सकेगी.

Advertisement
  • December 24, 2018 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर. माता वैष्णो देवी की दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरो बाबा के दर्शन के लिए रोव वे की शुरुआत की गई है. श्रद्धालु रोप वे का इस्तेमाल कर मात्र तीन मिनट में भैरो बाबा के मंदिर तक पहुंच सकेंगे. रोप वे सुविधा का उद्घाटन सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया. रिमोट कंट्रोल के जरिए इस सेवा की शुरुआत करने के बाद मलिक ने कहा कि रोप वे के जरिये श्रद्धालुओं का दर्शन करना आसान हो जाएगा. अब श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर भवन के ऊपर से भैरो बाबा मंदिर तक पहुंचेंगे.

रोप वे शुरू किए जाने को वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने स्वागत किया है, वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने कहा कि भवन-भैरो मंदिर यात्री रोपवे परियोजना सोमवार से शुरू हो चुकी है. इसके माध्यम से तीन घंटे का सफर श्रद्धालु मात्र तीन मिनट में पूरा करेंगे. रोप वे की जानकारी देते हुए सिमरनदीप सिंह ने कहा कि इसमें संचालन, वजन, सुरक्षा प्रणाली की खास ध्यान रखा गया है. रोपवे आपातकालीन सुविधा से ही लैस है.

रोपवे की शुरुआत से पहाड़ी रास्ते में फिसलन, पहाड़ गिरने, बर्फबारी का डर खत्म हो गया है. साथ ही यात्रा में लगने वाले समय में भी काफी कमी आएगी. रोपवे का चार्ज 100 रुपये रखा गया है. उद्घाटन से पहले रविवार को रोपवे के जरिए करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने फ्री में इस सुविधा का उपयोग किया. इन श्रद्धालुओं को ट्रायल के दौरान वैष्णो देवी से भैरो बाबा के मंदिर तक पहुंचाया गया.

Narendra Modi Govt Snooping Order: जानिए नरेंद्र मोदी सरकार के उस आदेश का मतलब जिसमें, घर में घुसकर जांच एजेंसियां कंप्यूटर सकती हैं चेक

Bogibeel Bridge Facts: जानें, 21 साल की मेहनत के बाद बने बोगीबील ब्रिज के बारे में वो बातें जो आपको गूगल भी नहीं बताएगा

Tags

Advertisement