नई दिल्ली: आम बजट 2023-24 (Budget 2023-24) की तैयारी शुरू हो गई है। हर साल की तरह अगले साल फरवरी में ये बजट पेश होगा। आपको बता दें, इस बार के बजट में सरकार टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती है। दरअसल, इंडस्ट्री बॉडी एसोचैम (ASSOCHAM) ने सरकार से अगले बजट में आयकर छूट की सीमा को दोगुना करने की मांग की है।
एसोचैम ने कहा कि अगर टैक्स में छूट की मौजूदा सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाए तो इससे मांग में तेजी आएगी। इससे अर्थव्यवस्था की खपत बढ़ेगी। वर्तमान में आम नागरिकों के लिए 2.5 लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगता है। यह सीमा वरीय के लिए 3 लाख रुपये और बुजुर्गों (80 साल के) के लिए 5 लाख रुपये है।
एसोचैम के चेयरमैन सुमंत सिन्हा ने कहा कि इस्पात और सीमेंट जैसे क्षेत्रों की कंपनियां उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही हैं। जोखिमों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर मंदी हो सकती है और इससे विदेशी व्यापार पर भी असर हो सकता है जिससे आखिर में देश की जीडीपी को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
एसोचैम ने अपनी बजट-पूर्व सिफारिशों में कहा है कि सरकार को आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर कम से कम 5 लाख रुपये करनी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं के पास अधिक खर्च योग्य आय बनी रहे। उद्योग निकाय ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में खपत को बढ़ावा मिलना चाहिए।
सिन्हा ने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में बढ़ोतरी से सरकार के पास आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की काफी गुंजाइश है. एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि उपभोक्ताओं के हाथों में अधिक पैसा देने से खपत को बढ़ावा मिलेगा, जिसका आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…