By- अहसन रिज़वी
लखनऊ: 38 डिग्री से अधिक चढ़े तापमान के बीच यूपी व लखनऊ वासियों के लिए खुशखबरी आ गई हैं. भीषण गर्मी में अपना पसंदीदा आम खाने की चाहत रखने वाले लोग, अब इस ख्वाहिश से वंचित नहीं रहेंगे. लखनऊ के गोमती नगर स्थित फन रिपब्लिक मॉल में तीन दिनों के लिए मैंगो फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस फेस्टिवल की शुरुआत आज यानी 24 मई से हो गई है, जिसका समापन 26 मई को होगा. यहां पर देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 30 प्रजातियों के आम लाए गए हैं.
इसमें बंगनपल्ली, तोतापुरी, मल्लिका, अल्फोंजो, सिंधुरा, राम केला आदि. साथ ही आमों की प्रजाति में मशहूर लंगड़ा, चौसा, सफेदा, दशहरी, केसर जैसे आम भी शामिल हैं. फन मॉल की मार्केटिंग हेड प्रीति पांडे ने इनखबर से बातचीत में बताया कि, इस फेस्टिवल के बाद आम के शौकीन लोगों को अब अलग-अलग स्वाद के आमों के लिए दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब एक ही स्थान पर देश भर के आम न्यूनतम दामों पर सजे मिलेंगे.
प्रीति ने बताया कि 24 से 26 मई तक चलने वाले इस फेस्ट में आम के साथ मंजोरन भी परोसा जाएगा. इस फेस्ट के पहले दिन 24 मई को मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी ने इस मांगो फेस्ट का उद्घाटन किया. वहीं इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 25 मई को किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी, जबकि तीसरे व अंतिम दिन विमेंस कुकिंग कंपटीशन होगा. जिसमे महिलाएं नि:शुल्क भाग ले सकेंगी. इस कांटेस्ट में महिलाओं को आम से बनने वाले पकवान बनाने होंगे. जिसके पकवान में सबसे ज्यादा स्वाद होगा वह इस कांटेस्ट का विजेता घोषित किया जाएगा. साथ ही दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाली महिलाओं को भी पुरुस्कार दिया जायेगा. तीन दिवसीय इस फेस्ट के पहले दिन भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं. आम के शौकीन सभी प्रकार के आमों को देख उन्हें खाने का लुफ्त उठा रहे हैं.
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…