• होम
  • देश-प्रदेश
  • आम के शौकीनों के लिए खुशखबरी, नहीं देखे होंगे इतने प्रकार के आम, पढ़िए इस मैंगो फेस्ट के बारे में…

आम के शौकीनों के लिए खुशखबरी, नहीं देखे होंगे इतने प्रकार के आम, पढ़िए इस मैंगो फेस्ट के बारे में…

By- अहसन रिज़वी लखनऊ: 38 डिग्री से अधिक चढ़े तापमान के बीच यूपी व लखनऊ वासियों के लिए खुशखबरी आ गई हैं. भीषण गर्मी में अपना पसंदीदा आम खाने की चाहत रखने वाले लोग, अब इस ख्वाहिश से वंचित नहीं रहेंगे. लखनऊ के गोमती नगर स्थित फन रिपब्लिक मॉल में तीन दिनों के लिए मैंगो […]

(Mango)
  • May 24, 2024 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

By- अहसन रिज़वी

लखनऊ: 38 डिग्री से अधिक चढ़े तापमान के बीच यूपी व लखनऊ वासियों के लिए खुशखबरी आ गई हैं. भीषण गर्मी में अपना पसंदीदा आम खाने की चाहत रखने वाले लोग, अब इस ख्वाहिश से वंचित नहीं रहेंगे. लखनऊ के गोमती नगर स्थित फन रिपब्लिक मॉल में तीन दिनों के लिए मैंगो फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस फेस्टिवल की शुरुआत आज यानी 24 मई से हो गई है, जिसका समापन 26 मई को होगा. यहां पर देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 30 प्रजातियों के आम लाए गए हैं.

इसमें बंगनपल्ली, तोतापुरी, मल्लिका, अल्फोंजो, सिंधुरा, राम केला आदि. साथ ही आमों की प्रजाति में मशहूर लंगड़ा, चौसा, सफेदा, दशहरी, केसर जैसे आम भी शामिल हैं. फन मॉल की मार्केटिंग हेड प्रीति पांडे ने इनखबर से बातचीत में बताया कि, इस फेस्टिवल के बाद आम के शौकीन लोगों को अब अलग-अलग स्वाद के आमों के लिए दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब एक ही स्थान पर देश भर के आम न्यूनतम दामों पर सजे मिलेंगे.

आम के साथ मनोरंजन भी परोसा जाएगा

प्रीति ने बताया कि 24 से 26 मई तक चलने वाले इस फेस्ट में आम के साथ मंजोरन भी परोसा जाएगा. इस फेस्ट के पहले दिन 24 मई को मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी ने इस मांगो फेस्ट का उद्घाटन किया. वहीं इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 25 मई को किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी, जबकि तीसरे व अंतिम दिन विमेंस कुकिंग कंपटीशन होगा. जिसमे महिलाएं नि:शुल्क भाग ले सकेंगी. इस कांटेस्ट में महिलाओं को आम से बनने वाले पकवान बनाने होंगे. जिसके पकवान में सबसे ज्यादा स्वाद होगा वह इस कांटेस्ट का विजेता घोषित किया जाएगा. साथ ही दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाली महिलाओं को भी पुरुस्कार दिया जायेगा. तीन दिवसीय इस फेस्ट के पहले दिन भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं. आम के शौकीन सभी प्रकार के आमों को देख उन्हें खाने का लुफ्त उठा रहे हैं.