मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी, रीवा एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से अब विमान सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए ने आधिकारिक रूप से लाइसेंस जारी कर दिया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी, रीवा एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस

Deonandan Mandal

  • September 10, 2024 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से अब विमान सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए ने आधिकारिक रूप से लाइसेंस जारी कर दिया है. वहीं सीएम मोहन यादव ने लाइसेंस मिलने पर खुशी जताई. आपको बता दें कि रीवा एयरपोर्ट से कार्गो उड़ान सेवा की भी सुविधा मिलेगी.

रीवा एयरपोर्ट को मिली मंजूरी

निर्माण कार्य के बाद डीजीसीए ने रीवा एयरपोर्ट को परिचालन की अनुमति दे दी है. रीवा में मध्य प्रदेश का छठा हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पुणे इंफ्रा कंपनी के बीच इस हवाई अड्डा के लिए एक साल का एग्रीमेंट हुआ था. रीवा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 800 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है. रीवा एयरपोर्ट के रनवे के दोनों तरफ 3.5 मीटर का दो शेल्टर भी तैयार किया गया है.

क्या बोले मुख्यमंत्री?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि डीजीसीए से रीवा एयरपोर्ट को मंजूरी मिलना बहुत बड़ी खुशखबरी है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी. इससे हवाई मार्ग और भी सुविधाजनक होगा.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement