नई दिल्ली: सरकारी (केंद्र) कर्मचारियों के लिए बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर समाने आई है. दरअसल, 1 जुलाई से उनके महंगाई भत्ते में कितना इज़ाफ़ा होगा, इस बात की जानकारी समाने आ गई है. इस बीच महंगाई के आकड़े सामने आ चुके है. बढ़ती महंगाई के आकड़ो से पहले ये लग रहा था […]
नई दिल्ली: सरकारी (केंद्र) कर्मचारियों के लिए बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर समाने आई है. दरअसल, 1 जुलाई से उनके महंगाई भत्ते में कितना इज़ाफ़ा होगा, इस बात की जानकारी समाने आ गई है. इस बीच महंगाई के आकड़े सामने आ चुके है. बढ़ती महंगाई के आकड़ो से पहले ये लग रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 या 4 प्रतिशत बढ़ेगा. लेकिन, तेजी से बढ़ती महंगाई ने इस बात का इशारा दिया है कि इसमें 5 प्रतिशत का भी उछाल आ सकता है. इसके लिए मई 2022 के आकड़े को देखना होगा। हालांकि, अप्रैल 2022 के लिए जो AICPI इंडेक्स के नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते में कम से कम 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय है.
अप्रैल के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इसमें 1.7 की तेजी देखी गई है. अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है, जबकि मार्च में ये 126 पर था. आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है. इंडेक्स महंगाई के हिसाब से ऊपर-नीचे होते रहता है. अगर इसमें इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ता है.
वर्तमान की बात करें तो अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. अगर 1 जुलाई से यदि उनके महंगाई में 4 प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो ये 38 फीसदी हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलेरी में अच्छा-खासा उछाल आ जाएगा। 4 फीसदी की बढ़ौतरी के बाद अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में 8640 रुपए का इज़ाफ़ा होगा.
बेसिक सैलेरी- 18,000 रुपए
मौजूदा महंगाई भत्ता (34 प्रतिशत) 6120 रुपए प्रति माह
नया महंगाई भत्ता (38 प्रतिशत) 6840 रुपए प्रति माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840- 6120 = 720 रुपए प्रति माह
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
बेसिक सैलेरी- 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34 प्रतिशत) 19346 रुपए माह
अबतक महंगाई भत्ता (31 प्रतिशत) 21622 रुपए प्रति माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346= 2276 रुपए प्रति माह
सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए
All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और श्रम मंत्रालय ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं. इस इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने के आखिरी वर्किंग डे (कामकाजी दिन) को जारी किया जाता है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस