7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. यह ऐलान 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से पहले कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा माना जा रहा है. इस बढ़ोतरी से लगभग 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

DA में कितनी बढ़ोतरी हुई?

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि को मंजूरी दी है. इसके साथ ही DA अब 53% से बढ़कर 55% हो गया है. यह निर्णय ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) के आंकड़ों पर आधारित है जो जीवनयापन की बढ़ती लागत को संतुलित करने के लिए समय-समय पर संशोधित किया जाता है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा ‘यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मुद्रा के प्रभाव से राहत देगी.’

कब से लागू होगी नई दर?

यह नई DA दर 1 जनवरी 2025 से लागू होगी. कर्मचारियों को मार्च 2025 के वेतन के साथ जनवरी और फरवरी के बकाया (एरियर्स) का भुगतान भी किया जाएगा. उदाहरण के लिए यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है तो उसका DA अब 9,540 रुपये से बढ़कर 9,900 रुपये हो जाएगा. यानी 360 रुपये की मासिक वृद्धि.

8वां वेतन आयोग और इसका महत्व

8वां वेतन आयोग जिसकी घोषणा जनवरी 2025 में की गई थी. 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है. यह आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन में व्यापक संशोधन करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि नया आयोग लागू होने पर DA को मूल वेतन में मिला दिया जाएगा और गणना फिर से शून्य से शुरू होगी. एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘यह DA बढ़ोतरी 8वें वेतन आयोग से पहले का आखिरी बड़ा संशोधन हो सकता है.’

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की क्या हैं राय?

इस घोषणा के बाद कर्मचारी संगठनों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया तो कुछ का कहना है कि 2% की बढ़ोतरी काभि कम है. एक कर्मचारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि कम से कम 3% की वृद्धि होगी लेकिन फिर भी यह राहत की बात है.’

यह भी पढे़ं-  लखनऊ के निर्वाण बालगृह में दर्दनाक हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत… पेट में 6 इंच के कीड़े