लखनऊ: यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर 2:30 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 5 एसी कोच भी थे। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जिसके कारण 4 यात्रियों की मौत हो गई और 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली। घायल यात्रियों में अधिकांश एसी कोच के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कुछ यात्री खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए थे। पूर्वोत्तर रेल्वे विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। चंडीगढ़ स्टेशन के लिए नंबर 0172-2639785 है और अम्बाला कंट्रोल ऑफिस का हेल्प लाइन नंबर 0171-2610653 है।
ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। बोगियों को काटकर ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया- हादसे से पहले लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी।
वहीं, रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। दुर्घटना स्थल अयोध्या से 38 किलोमीटर और लखनऊ से 185 किलोमीटर दूर है।
ये भी पढ़े :- डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना के पीछे साजिश? लोको पायलट का दावा- हादसे से पहले सुनी धमाके की आवाज
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…