Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gonda Train Accident : पूर्वोत्तर रेल्वे विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

Gonda Train Accident : पूर्वोत्तर रेल्वे विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

लखनऊ: यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर 2:30 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 5 एसी कोच भी थे। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जिसके कारण 4 यात्रियों की मौत हो गई और 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली। घायल यात्रियों में अधिकांश एसी कोच के […]

Advertisement
Gonda Train Accident : पूर्वोत्तर रेल्वे विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
  • July 18, 2024 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर 2:30 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 5 एसी कोच भी थे। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जिसके कारण 4 यात्रियों की मौत हो गई और 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली। घायल यात्रियों में अधिकांश एसी कोच के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कुछ यात्री खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए थे। पूर्वोत्तर रेल्वे विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। चंडीगढ़ स्टेशन के लिए नंबर 0172-2639785 है और अम्बाला कंट्रोल ऑफिस का हेल्प लाइन नंबर 0171-2610653 है।

Dibrugarh Express train accident

सुनाई दी धमाके की आवाज

ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। बोगियों को काटकर ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया- हादसे से पहले लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी।

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजा का ऐलान

वहीं, रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। दुर्घटना स्थल अयोध्या से 38 किलोमीटर और लखनऊ से 185 किलोमीटर दूर है।

 

ये भी पढ़े :- डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना के पीछे साजिश? लोको पायलट का दावा- हादसे से पहले सुनी धमाके की आवाज

 

Advertisement