नई दिल्ली: नेपाल के बुटवल में चोरी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने का धातु, मोबाइल व भारतीय रुपया बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बुटवल के बीपी चौक में स्थित एक सोना-चांदी की दुकान से सोना चोरी करने […]
नई दिल्ली: नेपाल के बुटवल में चोरी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने का धातु, मोबाइल व भारतीय रुपया बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बुटवल के बीपी चौक में स्थित एक सोना-चांदी की दुकान से सोना चोरी करने वाले तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का मकसद महंगी चोरी व लूटपाट था. अपने मकसद को अंजाम देने के लिए आरोपी सोने की दुकान के बगल किराए पर कमरा लेकर रहते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी हुई दुकान के बगल में कॉस्मेटिक की दुकान चला रहे थे।
27 अप्रैल को तीनों आरोपियों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की रात आरोपियों ने गैस कटर से सोने की दुकान के लॉकर को काट कर करीब चार करोड़ 35 लाख रुपये का सोना चुरा लिया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहसिन अब्दुल्ला खान (36), मोहम्मद जीशान खान (35) व मोहम्मद शरीकलाई (22) के तौर पर हुई है. तीनों आरोपी भारत के लखनऊ के रहने वाले हैं।
SP ने बताया कि आरोपियों के पास से सोने जैसे पीले सिक्के, सोने के बिस्किट, मोबाइल, भारतीय रुपया, ATM कार्ड और कीमती सामान बरामद किया गया है. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।