Gold Silver Prices Hike: ईरान और अमेरिका में चल रहे तनाव के बीच भारत में सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोमवार को सोने का भाव बढ़कर 41 हजार 730 रुपए पहुंच गया जो इतिहास में अभी तक की सबसे मंहगी कीमत है.
नई दिल्ली. अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात के बीच भारत में सोने की कीमतें आसमान छू गई हैं. सोना अब प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर 720 रुपए के इजाफे के बाद 41 हजार 730 रुपए की कीमत पर पहुंच गया है जो अभी तक का सबसे मंहगा दाम है. सिर्फ सोना ही नहीं चांदी के भाव में काफी बड़ा उछाल देखने को मिला. चांदी का दाम प्रति किलो 1 हजार 105 रुपए पहुंच गया है.
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की नई कीमत में भारी उछाल आया. पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 1500 रुपए की तेजी आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी सेना के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद खाड़ी देशों में तनाव है. जिसका काफी असर सोने-चांदी के कारोबार पर देखने को मिला.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील की मानें तो ईरान और अमेरिका के तनाव के चलते ही सोना अभी तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचा है. इसके साथ-साथ रुपए में कमजोरी, इंटरनेशनल बाजार में सोने की कीमतों में उछाल से घरेलु बाजार को सहायता मिली है.
देवर्ष वकील ने कहा कि दोनों देशों में तनाव की वजह दुनियाभर की करेंसी के साथ भारतीय करेंसी में भी गिरावट देखी जा रही है. रुपए में गिरावट का सीधा असर सोने के भाव में बढ़त के रूप में दिखेगा. क्रूड ऑयल में भारी तेजी की वजह से रुपए में गिरावट आ रही है. रुपये में गिरावट का असर सीधा सोने के दाम पर देखा जा रहा है.