नई दिल्ली. भारत में, धनतेरस पर सोने और बर्तनों की खरीद को शुभ माना जाता है, जो आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि आज सोने के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. आज सोने के दाम 39,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. आज सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. हालांकि ये पिछले महीने के रिकॉर्ड उच्च स्तर 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम ही है. सोने की मांग इस त्योहारी सीजन में बढ़ने की संभावना है. इस त्यौहार के मौसम में धनतेरस और दिवाली से पहले विभिन्न ज्वैलर्स ने घोषणा की है कि धनतेरस 2019 पर और इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे. पीसी ज्वैलर, तनिष्क और सेनको गोल्ड जैसी प्रमुख ज्वैलरी फर्मों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए चुनिंदा सोने और हीरे के उत्पादों पर त्योहारी सीजन की पेशकश और कैशबैक की घोषणा की है.
वहीं चांदी की किमतों की बात करें तो चांदी की कीमतें 1.21 प्रतिशत बढ़कर 46,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. इस साल त्यौहार से पहले सोने की कीमतें धनतेरस पर 32,000 रुपये से बढ़कर 39,500 रुपये हो गई हैं. दिल्ली में आज प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 39,380 रुपये रहा. मुंबई में 39,550 रुपये, कोलकाता में 39,515 रुपये और चेन्नई में 39,640 रुपये रहा.
मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की दर 35,220 रुपये और 3 प्रतिशत जीएसटी थी, जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम 38,450 रुपये जीएसटी थी. खुदरा बाजार में 18 कैरेट का भाव 28,838 रुपये और जीएसटी है. चांदी की कीमत 23 अक्टूबर को 45,535 रुपये प्रति किलोग्राम से अब बढ़ गई हैं. चांदी में भी बढ़ती खरीदारी के साथा कीमतों में तेजी देखी गई क्योंकि कीमतें 110 रुपये से भी ज्यादा उछलकर 46,410 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.
Also read, ये भी पढ़ें: Dhanteras 2019 Shopping Muhurat: आज धनतेरस पर जानें किस शुभ मुहूर्त पर करें खरीदारी, पूजा विधि और महत्व
Dhanteras 2019 Shopping Muhurat: धनतेरस, धनत्रयोदशी 2019 खरीदारी करने के लिए शुभ समय और पूजा मुहूर्त
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…