नई दिल्ली. दिवाली से पहले त्योहारों के सीजन में भारत में गोल्ड की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार 14 अक्टूबर को दिल्ली में प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला सोने का भाव 10 रुपये तक कम हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 37,210 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 37,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं दूसरी ओर मुंबई और बेंगलुरु के बाजारों में भी गोल्ड की कीमत में कमी देखी गई है.
मुंबई में सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 38,300 रुपये रही. वहीं बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 35,700 रुपये प्रति तोला और 24 कैरेड सोना 38,980 रुपये की कीमत रही. चेन्नई में भी सोमवार को सोने के दाम में 5 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. चेन्नई में सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड का भाव 36,400 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 39,770 रुपये बिका.
हैदराबाद में सोमवार को 22 कैरेट सोने का दाम 36,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का दाम 39,770 रुपये रहा. इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सोने के भाव में 10 रुपये की गिरावट देखी गई. जयपुर में सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 38,400 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 38,410 प्रति 10 ग्राम रहा.
Also Read, ये भी पढ़ें- Jio IUC Free 30 Minutes Airtel Voda Plans: रिलायंस जियो आईयूसी में ग्राहकों को लुभाने के लिए दे रहा 30 मिनट फ्री टॉकटाइम और 10 जीबी फ्री डेटा प्लान, जानें एयरटेल और वोडा के भी प्लान्स
एक्सपर्ट्स के मुताबिक नवरात्रि और दिवाली फेस्टिवल के सीजन में पिछले दिनों गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. अमेरिका और चीन के बीच चल रही बातचीत को लेकर गोल्ड के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि सोने में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. इसमें सोने और चांदी के ज्वैलरी आकर्षक ऑफर के तहत छूट भी शामिल है.
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…