नई दिल्ली। सोने की आयात शुल्क में 5 फीसदी की वृद्धि होने के बाद इसके रेट में लगातार तीन दिन तेजी देखने को मिली थी। वहीं अब पिछले तीन दिन से इसकी कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार के दिन चांदी का रेट भी करीब 250 रुपये प्रति किलो नीचे आ गया।
सोने और चांदी की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को लगातार तीसरा दिन रहा जब इस कीमती धातु में गिरावट दर्ज की गई। मात्र एक हफ्ते पहले ही सरकार की तरफ से सोने के आयात शुल्क में 5 फीसदी का इजाफा किया गया था। इसके बाद से लगातार तीन दिन सोने की कीमतों में उछाल देखी गई थी। बीते मंगलवार को 52 हजार के ऊपर बंद होने वाला सोना अब 51 हजार के नीचे चल रहा है। शुक्रवार के दिन चांदी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने में मामूली तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिली थी।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार को जारी रेट के मुताबिक सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 6 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ठीक इसी तरह चांदी का दाम भी 255 रुपये प्रति किलो गिरकर 56,626 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट सोना 50,673 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट वाला सोना 46,606 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट सोने की कीमत 38158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखी गई।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…