Gold Price: सोने के दाम में इजाफा, जानिए सर्राफा बाजार का अपडेट

Gold Price: नए साल के बाद से ही सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दो हफ़्तों की बात करें तो कीमत में प्रति 10 ग्राम पर 1300 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ है. वहीं बीते दिन यानी शुक्रवार को 10 घंटे के अंदर ही सोने की कीमतें बढ़ी. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि जल्द सोने के दाम बढ़कर 56,500 रुपये तक पहुँच जाएंगे.

 

10 घंटे में बढ़े सोने के दाम

 

खबरों के मुताबिक, बीते दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 56,245 रुपये तक रही. वहीं करीब 29 महीने बाद बीते ढाई सालों का रिकॉर्ड टूट गया. इसके बाद महज़ 10 घंटे के अंदर ही सोने की कीमत में उछाल दर्ज की गई. 11 बजकर 50 मिनट पर सोने की कीमत 56,370 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई.

 

जनवरी में सोने की कीमत में इजाफा

इस बात का अंदाजा आप कुछ ऐसे भी लगा सकते हैं कि जनवरी माह में ही सोने की कीमत में 13,00 रुपये का उछाल देखा गया था. बीते साल 30 दिसंबर को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 55,017 रुपये दर्ज की गई थी. मौजूदा वक़्त की बात करें तो सोने की कीमत 56,324 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई है. इस तरह से सोने की कीमत में करीब 1,307 रुपये का इजाफा हुआ.

 

जानिए सोने में फ़र्क

सर्राफ़ा कारोबारी और गहनों की दुकान मालिक अनिल कुमार कहना है कि सोने की कीमतें अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि दाम में फर्क होने के अंदर मेकिंग चार्ज, एसोसिएशन रेट और सर्राफा बाज़ार की तमाम बातें मायने रखती हैं. आपको बता दें, 24K गोल्ड में 99.9% सोना और 22K गोल्ड में 91.6% सोना होता है. साथ ही 18K गोल्ड में 75% गोल्ड होता है.

 

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

goldGold NewsGold pricegold price hikegold price hike 2 time increased in januarygold price hike in 1300 in januarygold price in delhigold price in indiagold price indiagold price will increase in january
विज्ञापन