Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार,23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान सोना-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दी है। इम्पोर्ट ड्यूटी घटाए जाने से सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। आने वाले समय में रेट और गिर सकता है।
बता दें कि संसद में बजट पेश किये जाने के बाद MCX Gold Price और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत धड़ाम से नीचे गई। सरकार ने सोने-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। वहीं प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दिया गया है। इस ऐलान का असर कुछ ही देर में देखने को मिला, जब सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई।
सोने का रेट 74222 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94118 रुपये के लेवल पर थी। बजट के बाद सोने का रेट 4000 रुपये से भी ज्यादा टूट गया है। सोने का रेट अब 68555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी का 4603 रुपये की गिरावट के साथ 84600 रुपये हो गया है। सोने और चांदी की रेट में गिरावट आने से लोग बेहद खुश हैं।
बजट पेश होने के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 और निफ्टी 180 अंक टूटा
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…