Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोना किन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा है, भारत का क्या स्थान है? जाने यहां पूरा मामला…

सोना किन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा है, भारत का क्या स्थान है? जाने यहां पूरा मामला…

नई दिल्ली: सोना का नाम सुनते ही हम  सतर्क हो जाते है, क्योंकि सोना हमारे काम हुआ करता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं, तो बता दें कि, आज जो हम आपको बताने जा रहा हूं, वो जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. हम आपको ये बताएंगे […]

Advertisement
सोना किन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा है, भारत का क्या स्थान है? जाने यहां पूरा मामला…
  • June 3, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: सोना का नाम सुनते ही हम  सतर्क हो जाते है, क्योंकि सोना हमारे काम हुआ करता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं, तो बता दें कि, आज जो हम आपको बताने जा रहा हूं, वो जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. हम आपको ये बताएंगे कि किन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा सोना है और भारत की रैंकिंग है क्या?

 

अर्थव्यवस्थाओं का अहम हिस्सा बना

 

दुनिया के सभी बड़े देशों में काफी सोना जमा है. दरअसल, ये इसलिए जमा करके रखा गया है, ताकि कभी अगर आर्थिक संकट का सामना करना पड़े, तो इस सोना का इस्तेमाल किया जा सके. फोर्ब्स के मुताबिक, सोने के पैमाने यानी कि गोल्ड स्टैंडर्ड  को 19वीं शताब्दी के अंत में अपनाया गया था. हालांकि ये कोई एक दो देश में नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाओं का अहम हिस्सा बन गया. लेकिन  गोल्ड स्टैंड को 1970 के दशक में आधिकारिक तौर पर त्याग दिया गया था.

 

गोल्ड रिजर्व की मांग बढ़ी

 

इसके बावजूद भी देशों ने अपने सोने के भंडार को कायम रखा. अब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में देखा जा सकता है कि, तेजी से अनिश्चितता बढ़ती जा रही है, जिसे देखने के बाद गोल्ड रिजर्व की मांग तेजी से बढ़ते ही जा रही है. ऐसे में देशों के केंद्रीय बैंक एक बार फिर से प्राथमिक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने को भंडार को महत्व देते हुए देखा जा रहा हैं. बता दें कि दुनिया में अगर सबसे ज्यादा गोल्ड है, तो वो अमेरिका के पास है.

 

सोना के भंडार के 10 देशों के नाम…

 

1. फोर्ब्स के मुताबिक, सबसे से ज्यादा सोना अमेरिका के पास पाया गया है. अमेरिका के पास 8,1336.46 टन गोल्ड रिजर्व है.
2. जर्मनी के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार है. उसके पास 3,352.65 टन सोना है.
3. इसके बाद इटली को 2,451.84 टन है.
4. फ्रांस के पास 2,436.88 टन सोना है.
5. रुस के पास 2,332.74 टन है.
6. चीन के पास 2,191.53 टन सोना है.
7. स्विजरलैंड के पास 1,040.00 टन सोना है.
8. जापान के पास 845.97 टन सोना है.
9. वहीं भारत के पास 800.78 सोना का रिजर्व है.
10. नीदरलैंड के पास 612.45 टन सोना का भंडार है.

 

 

ये भी पढ़ें: चोर ने किया चोरी करने के बाद ऐसा काम, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप…

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल

 

Advertisement