Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gold Price: 6 साल में सबसे महंगा हुआ सोना, कीमत पहुंची 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम

Gold Price: 6 साल में सबसे महंगा हुआ सोना, कीमत पहुंची 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम

Gold Price: गुरुवार को सोने का भाव 125 रुपए चढ़ा, जबकि चांदी का भाव 130 रुपए गिर गया. अब सोने का भाव 125 रुपए तेजी के साथ 32,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. बुलियन ट्रेडर्स के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूती की वजह से सोने में तेजी दर्ज की गई है. शेयर बाजार की गिरावट भी भाव चढ़ने का प्रमुख वजह रही है.

Advertisement
अब सोने का भाव 125 रुपए तेजी के साथ 32,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
  • October 25, 2018 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Gold Price: त्योहार के चलते सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 6 साल की उच्च स्तर कीमत पर पहुंच गया है. सोने की कीमत में पिछले 3 दिन में 405 रुपये की तेजी देखने को मिली है. ये तेजी गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार को सोने का भाव 125 रुपए चढ़ा, जबकि चांदी का भाव 130 रुपए गिर गया. अब सोने का भाव 125 रुपए तेजी के साथ 32,625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोने के भाव में तेजी स्थानीय ज्वेलरों की खरीद और ग्लोबल ट्रेंड की वजह से दर्ज की गई है. हालांकि इंडस्ट्री और सिक्का निमार्ताओं की कम मांग के चलते चांदी का भाव 130 रुपए गिरकर 39,600 रुपए पहुंच गया है. बुलियन ट्रेडर्स के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूती की वजह से सोने में तेजी दर्ज की गई है. शेयर बाजार की गिरावट भी भाव चढ़ने का प्रमुख वजह रही है.

बता दें कि वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 1,234.20 डॉलर प्रति औंस रहा. जबकि भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 125-125 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,625 रुपए और 32,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. यह पहला अवसर है जब सोने की कीमत 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. ऐसा माना जा रहा है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के चलते निवेशकों ने फिर से सोने में खरीदारी करने शुरू की है. इसीलिए कीमतों में तेजी दर्ज की गई है.

PM Narendra Modi Launch Main Nahi Hum App: मैं नहीं हम एेप के लॉन्च पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- दूसरों की भलाई के लिए युवा कर रहे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Bhima Koregaon Case: हैदराबाद हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ता वरवर राव की गिरफ्तारी तीन हफ्ते तक बढ़ाई

Tags

Advertisement