पहली बार सोना हुआ 56,700 रुपये के पार, जबरदस्त खरीदारी के चलते हो गया इतना महंगा

नई दिल्ली। शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर बना हुआ है। बता दें एमसीएक्स पर सोना 56,746 रुपये प्रति 10 ग्राम है।जानकारी के मुताबिक , फिलहाल सोना 154 रुपये के उछाल के साथ 56700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले ट्रेडिंग सत्र में सोना 56,588 रुपये प्रति 10 ग्राम […]

Advertisement
पहली बार सोना हुआ  56,700 रुपये के पार, जबरदस्त खरीदारी के चलते हो गया इतना महंगा

Tamanna Sharma

  • January 20, 2023 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर बना हुआ है। बता दें एमसीएक्स पर सोना 56,746 रुपये प्रति 10 ग्राम है।जानकारी के मुताबिक , फिलहाल सोना 154 रुपये के उछाल के साथ 56700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले ट्रेडिंग सत्र में सोना 56,588 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बना हुआ था। साल 2023 के केवल 20 दिनों में ही सोने के दामों में 2000 रुपये का उछाल आ चुका है।

शादी के सीजन में मिला झटका

शादी का सीजन आ चुका है जाहिर है इस दौरान सोने की मांग बढ़ और भाव दोनों ही बढ़ते जा रहे है। जो लोग सोना खरीदारी की सोच रहे हैं उन्हें भी अब इन बढ़ते दामों का सामना करना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक , सोने के दाम यही थमने वाला नहीं है। बता दें , 2023 में सोना 60,000 रुपये प्रति ग्राम को भी आगे पार सकता है।

गोल्ड लोन लेने से मिलेगा फायदा

बात दें , सोने के दामों में तेजी से उन लोगों को फायदा होगा जो गोल्ड फाइनैंस या बैंकों सो गोल्ड लेते है। सोने के दामों में तेजी के चलते उन्हें अपने सोने पर ज्यादा लोन मिल सकता है। इससे गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को भी फायदा मिलेगा। उनके लोन आर्डर बुक में बढ़ोतरी होगी और मार्जिन में भी सुधार आएगा।

सोने के बढ़े भाव

जानकारी के अनुसार , अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें मार्च 2022 में 2,070 डॉलर प्रति औंस के हाई को छूने के बाद ही नवंबर 2022 में घटकर 1,616 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक आ गयी थी। हालंकि इन लेवल से सोने के भाव में सुधार होगा। कई जानकार 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस तक छूने की उम्मीद जाता रहे है।बता दें, वैश्विक राजनीतिक स्थिति, मंदी की चिंता, महंगाई और क्रिप्टो एसेट्स की मांग में कमी के चलते से सोने की कीमतों में तेजी की वजह बताई जा रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement