नई दिल्ली: अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च (Gold Silver Price Hike Today) करने पड़ेंगे. वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना करीब 400 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, चांदी […]
नई दिल्ली: अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च (Gold Silver Price Hike Today) करने पड़ेंगे. वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना करीब 400 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है.
13 सितंबर को MCX यानी वायदा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी (Gold Price Hike) देखने को मिल रही है. कल के मुकाबले इसमें 425 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 73,249 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर पहुंच गया है. गुरुवार को घरेलू बाजार में सोना 72,824 रुपये पर बंद हुआ था.
सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में चांदी 667 रुपये महंगी होकर 87,762 रुपये (Silver Price Hike) पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी दिन घरेलू बाजार में चांदी 87,095 रुपये पर बंद हुई थी.
शहर का नाम (24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 g) (22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 g) (18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 g)
दिल्ली 74,600 रुपये 68,400 रुपये 55,970 रुपये
मुंबई 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
बेंगलुरू 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
चेन्नई 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
कोलकाता 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
लखनऊ 74,600 रुपये 68,400 रुपये 55,970 रुपये
पटना 74,500 रुपये 68,300 रुपये 55,880 रुपये
अहमदाबाद 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
हैदराबाद 74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये
जयपुर 74,600 रुपये 68,400 रुपये 55,970 रुपये
घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. COMEX पर सोना और चांदी दोनों हरे निशान में बने हुए हैं. 13 सितंबर 2024 को COMEX पर सोना 9.87 डॉलर की तेजी के साथ 2,568.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज बढ़ोतरी हुई और यह कल के मुकाबले 0.06 डॉलर महंगी होकर COMEX पर 29.98 डॉलर पर पहुंच गई है।
Also read….
केजरीवाल को आख़िरकार मिल गई जमानत, जेल से आएंगे बाहर