बजट के बाद ₹5,000 सस्ता हुआ सोना, आगे और कितना तक गिर सकता है रेट?

Gold Price: बजट में सरकार द्वारा सोने -चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद से गोल्ड प्राइस में अब तक 5,000 रुपए की गिरावट आई है। वहीं चांदी के दामों में 6,400 रुपए की गिरावट आई है। सोना आज यानी 25 जुलाई को 974 रुपए सस्ता हुआ है, वहीं चांदी 3,061 रुपए गिरकर 81,801 रुपए प्रति किलो हो गई है। सोने का रेट अभी 68,177 रुपए है। बता दें कि बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दिया गया है। इस वजह से भाव गिर रहा है।

ज्यादा नहीं घटेंगे दाम

साल की शुरुआत में सोने का दाम 63,352 रुपए था। अब यह 68,177 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 81,801 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इस साल सोने के भाव 4,800 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि सोने के दाम में अब और ज्यादा गिरावट नहीं आयेगी। अमेरिका में चुनाव और वैश्विक तनाव को देखते हुए ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिलेगा।

6 प्रत‍िशत घटा इम्‍पोर्ट ड्यूटी

बता दें कि संसद में बजट पेश क‍िये जाने के बाद MCX Gold Price और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत धड़ाम से नीचे गई। सरकार ने सोने-चांदी पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रत‍िशत से घटाकर 6 प्रत‍िशत कर दिया है। वहीं प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दिया गया है। इस ऐलान का असर कुछ ही देर में देखने को मिला, जब सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई।

iPhone foldable: मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Tags

Budget 2024Gold became cheaperGold priceकस्टम ड्यूटी
विज्ञापन