नई दिल्ली: सोमवार यानी 6 मार्च को सोना मामूली तेजी के साथ 55,769 रुपये प्रति दस ग्राम पर रुक गया था. वहीं 2 फरवरी को सोने के दाम में 58,847 रुपये प्रति दस ग्राम था. ऐसे में अब सोने की कीमत 3 हजार रुपये कम हो चुकी हैं. मंगलवार यानी आज होली के कारण कमोडिटी […]
नई दिल्ली: सोमवार यानी 6 मार्च को सोना मामूली तेजी के साथ 55,769 रुपये प्रति दस ग्राम पर रुक गया था. वहीं 2 फरवरी को सोने के दाम में 58,847 रुपये प्रति दस ग्राम था. ऐसे में अब सोने की कीमत 3 हजार रुपये कम हो चुकी हैं.
मंगलवार यानी आज होली के कारण कमोडिटी मार्केट एवं एमसीएक्स बंद रहेगी. इसी के चलते सोना और चांदी का कारोबार बंद रहेगा. वैसे बता दें, देश में होली के अवसर से पहले सोमवार तक सोना लाइफ टाइम हाई से 3 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है. दरअसल एक दिन पहले सोना के दाम मामूली तेजी के साथ 55,769 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं अगर बात चांदी की करे तो यह 71 रुपये की गिरावट के साथ 64,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो चुकी है. इस समय गोल्ड और सिल्वर के दामों में तेज उतार-चढ़ाव का कोई ट्रिगर नहीं नज़र आ रहा है. जानकारी के अनुसार, 21 और 22 मार्च को फेड की दो दिनों की बैठक होगी. इस बैठक में पॉलिसी रेट की घोषणा होगी. यह मुमकिन है कि फेड ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत का इजाफा कर सकता है.