नई दिल्ली। सोमवार यानि आज फिर से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना सुबह 91 रुपये महंगा होकर आज 52162.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.वहीं चांदी की कीमत भी158.00 रुपये की तेजी के साथ 67150.00 पर ट्रेंड कर रही है. सर्राफा बाजार में उछाल सर्राफा बाजार […]
नई दिल्ली। सोमवार यानि आज फिर से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना सुबह 91 रुपये महंगा होकर आज 52162.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.वहीं चांदी की कीमत भी158.00 रुपये की तेजी के साथ 67150.00 पर ट्रेंड कर रही है.
सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. यहां 22 कैरेट सोने का भाव 48,941 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव भी 53,390 रुपये की तेजी के साथ खुला. इसके अलावा 20 कैरेट सोने का औसत भाव 44,492 रुपये पर पहुंच गया है. 18 कैरेट का भाव 40,443 रुपये पर पहुंच गया है.वहीं, 16 कैरेट सोने का भाव 35,593 रुपये था।
बढ़ती महंगाई के बीच देश में सोने के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. देश का सोने का आयात 2021-22 के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर हो गया है. मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है.पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11अरब डॉलर था.
बता दें कि सोने के आभूषणों की कीमत पूरे देश में अलग-अलग होती है, क्योंकि इसमें उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज का भी हिस्सा होता है. आप अपने शहर में सोने की कीमत जानने के लिए इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देनी है. आपके मोबाइल नंबर पर सोने की ताजा दर का मैसेज आएगा. जिससे आपको पता चला जाएगा आपके यहां सोने चांदी का क्या भाव है.