September 8, 2024
  • होम
  • आज सस्ता हुआ सोना और चांदी का दाम! जानें सर्राफा बाजार की अपडेट

आज सस्ता हुआ सोना और चांदी का दाम! जानें सर्राफा बाजार की अपडेट

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : May 23, 2023, 3:20 pm IST

नई दिल्ली: आज यानी 23 मई 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार रुपए के पार पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत 71 लाख रुपये प्रति किलो के पार है। 10 ग्राम 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 60,450 रुपए है। इसी के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत आज 71,568 रुपये है।

 

➨ 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी?

India Bullion And Jewellers Association (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार शाम को 60,829 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो आज (मंगलवार) सुबह घटकर 60,450 रुपये रह गई। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी के दाम में मंदी देखी गई है।

➨ आज क्या है सोना चांदी का भाव?

ऑफिशियल वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 10 ग्राम 995 शुद्ध सोने की कीमत आज सुबह घटकर 60,208 रुपये रह गई। वहीं, 916 शुद्ध सोना आज 55372 रुपये का हो गया। इसके अलावा 750 शुद्धता वाले सोने का भाव गिरकर 45338 पर आ गया। वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना आज सस्ता होकर 35,363 रुपए पर आ गया। इसके साथ ही एक किलो चांदी की कीमत (999 शुद्धता वाली) आज 71568 रुपये की हो गई।

 

➨ जानिए सोने में फ़र्क

सर्राफ़ा कारोबारी और गहनों की दुकान मालिक अनिल कुमार कहना है कि सोने की कीमतें अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि दाम में फर्क होने के अंदर मेकिंग चार्ज, एसोसिएशन रेट और सर्राफा बाज़ार की तमाम बातें मायने रखती हैं। आपको बता दें, 24K गोल्ड में 99.9% सोना और 22K गोल्ड में 91.6% सोना होता है। साथ ही 18K गोल्ड में 75% गोल्ड होता है।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन