पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत कहने पर सियासत गरमा गई है. बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने गिरिराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर गोडसे जैसा व्यक्ति भारत माता का लाल होने का ढोंग रच सकता है तो चंबल के डाकू और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी भारत माता के पुत्र हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को छत्तीसढ़ में कहा था कि अगर गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा है तो वो भारत का सपूत भी है.
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि गोडसे, वीरप्पन, दाऊद और माल्या ये सब भाजपा के बहुत करीबी सहयोगी है. ये चुनावों में बीजेपी के सबसे प्रिय मुद्दे हैं. इसके साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा के नेताओं को इतिहास पढ़ना चाहिए. औरंगजेब, शाहजहां और अकबर सब इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं. बीजेपी के लोगों को इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर गोडसे गांधी के हत्यारे हैं तो वे भारत के सपूत भी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नाथूराम गोडसे भारत में ही पैदा हुए. वे औरंगजेब या बाबर की तरह आक्रांता नहीं थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे बाबर की औलाद कहलाने में बहुत खुशी होती है, वे लोग भारत माता के सपूत नहीं हो सकते. बता दें कि गिरिराज सिंह महाराष्ट्र औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बात रख रहे थे.
इससे पहले बुधवार (7 जून) को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गोडसे को लेकर बड़ा बयान दिया था. यूपी के बलिया में बीजेपी दफ्तर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. रावत ने कहा था कि गांधी जी को मारा गया, वो अलग विषय है. जहां तक मैंने गांधी को पढ़ा है और जाना है, वह एक देशभक्त थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं.
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…