नई दिल्ली : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. डॉक्टरर्स लगातार विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. इन सब के अलावा इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) की अपील पर आज पूरे देश में 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी गई है.
हालांकि आईएमए ने यह साफ किया हैं कि 24 घंटे चलने वाली विरोध-प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में सभी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी और घायलों की देखभाल की जाएगी. विरोध के दौरान डॉक्टर केवल ओपीडी में बैठेंगे कोई वैकल्पिक सर्जरी नहीं करेंगे. आईएमए ने केंद्र और राज्य सरकार के सामने पांचे मांगे रखी है.आइए जानते हैं क्या हैं ये मांगें.
1.आईएमए ने रेजिडेंट डॉक्टरों के कामकाज और रहने की स्तर पर बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग की है. डॉक्टरों की 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट को कम करने के अलावा आराम करने के लिए सुरक्षित स्थानों का प्रबंधन करने के लिए कहा गया है
2. आईएमए की दूसरी सबसे बड़ी मांग एक केंद्रीय अधिनियम की है. इसके अतर्गत 2023 में महामारी रोग अधिनियम 1897 में किए गए संशोधनों को 2019 के प्रस्तावित अस्पताल संरक्षण विधेयक में शामिल करने की है. आईएमए ने बोला है कि सरकार के इस कदम से 25 राज्यों में मौजूदा कानून मजबूत होंगे. आईएमए ने सरकार को कोरोना के दौरान लागू किए गए अध्यादेश जैसा ही अध्यादेश लाने की मांग की है
3. आईएमए ने तय समय-सीमा के तहत अपराध की निष्पक्ष और अच्छे से जांच और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय देने की मांग की है.
4. आईएमए की मांग है कि सभी अस्पतालों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जांए. हॉस्पिटल में सुरक्षा प्रोटोकॉल एयरपोर्ट जैसी हो .इसके अलावा अस्पतालों में अनिवार्य सुरक्षा अधिकार के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए. अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.इसके अलावा तैनात सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.
5. आईएमए ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़े : कोलकाता रेप-मर्डर केस में कितने आरोपी? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घेरे में बंगाल पुलिस
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…